News Update !.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘चेम्बर भवन` पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा किया गया ध्वजारोहण ग्वालियर 27 जनवरी । गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर चेम्बर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा प्रात: 9 बजे चेम्बर भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित पूर्व अध्यक्ष-डॉ. वीरेन्द्र गंगवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-श्री राधाकिशन खेतान, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-पीताम्बर लोकवानी, ललित गुप्ता, जगदीश मित्तल, कोषाध्यक्ष-श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, श्री वसंत अग्रवाल सहित कार्यकारिणी समिति सदस्यगण व सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्य महानुभावों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं। आपने कहा कि आप सभी के स्नेह से आज मुझे चेम्बर भवन पर ध्वजारोहण का अवसर प्राप्त हुआ है। यह मेरे लिए व मेरे सभी साथी पदाधिकारियों के लिए गौरव की बात है। गणतंत्र दिवस पर जब हम ध्वजारोहण करते हैं तब हमें आजादी के लिए शहीद हुए सभी वीर सपूतों को नमन करना चाहिए, मैं उन्हें नमन करता हूं। आपने कहा कि कोरोना महामारी के रूप में हमारे देश में ही नहीं वरन्‌‍ दुनिया में एक आपदा आई थी। जिसने हमारे कई अपने छीन लिये। इस कोरोना महामारी ने हमें कुछ सिखाया भी है, जब कोरोना का खौफनाक मंजर था और शासन-प्रशासन की व्यवस्थायें विफल हो रही थीं तब हम ही एक-दूसरे के काम आ रहे थे। इसी भावना का परिणाम है कि आज हम सभी एक दूसरे के बीच उपस्थित हैं। यही एकता हमें अपने व्यापारिक जीवन में आगे लेकर जाने की आवश्‍यकता है। चुनौतियां व्यापारिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में दिनोंदिन बढती जा रही हैं। हमारे मझोले व्यापारियों का सामना ऑनलाइन व्यापार से हो रहा है। इसके खिलाफ हम कैसे डटकर खड़े हो पायें, यह हमारी चिंता है। इस पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स आंदोलन के रूप में आपको कार्य करता नजर आयेगा। दूसरी चिंता हमारी व्यापार की सुरक्षा की है। कोरोना के समय कई लोगों का व्यापार जो पीढियों से था, वह खत्म हो गया। उनको जिस मदद की आवश्‍यकता थी, वह सरकार उपलब्ध कराने में असमर्थ रही। चेम्बर की दूसरी चिंता यह होगी कि प्रत्येक व्यापारी का खुद का व उसके व्यापार एवं उद्योग का बीमा हो। इसके लिए आंदोलन व जागरूकता के माध्यम से इस कार्य को हम सम्पन्न करायेंगे। आपने कहा कि हम सरकार से भी मांग करेंगे कि सरकार एक आपदा-विपदा फण्ड व्यापारियों के लिए बनाये और जब कभी कोई विपदा आये तब हमें उसे फण्ड से ब्याज रहित ऋण मिले, जिसकी आसान किश्‍तों में वापसी हो। ताकि पीड़ित व्यवसाय/उद्योग वापिस पुर्नस्थापित हो सके। आपने कहा कि सदस्यों की अभिरूचि अनुसार चेम्बर की गतिविधियों से उन्हें जोड़ने व उनका योगदान प्राप्त करने के लिए एक गुगल डाटा फार्म आज लांच किया जा रहा है, जिसमें आप अपना व्यक्तिगत विवरण व जिस विषय/क्षेत्र में आप रूचि रखते हैं, उसे भरकर आप हमें ऑनलाइन ही प्रेषित करेंगे। यह डाटा आपके फार्म भरते ही हमें प्राप्त हो जायेगा। इस डाटा के माध्यम से आप लोगों का भरपूर सहयोग लिया जायेगा और आप सबके माध्यम से ग्वालियर अंचल के व्यापार-उद्योग की तसवीर व तकदीर बदलने का काम चेम्बर ऑफ कॉमर्स करेगा। ग्वालियर के अंदर एक नई औद्योगिक क्रांति आयेगी। यह मैं आपको विश्‍वास दिला सकता हूँ। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों द्बारा गूगल डाटा फार्म लाँच किया गया। कार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल तथा आभार कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया।

सम्पत्ति कर शिविर ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित 850 सदस्यों ने शिविर में पधारकर, रु. 51 लाख सम्पत्ति कर के रूप में किए जमा ग्वालियर, 25 जनवरी । MPCCI के सदस्यगणों की सुविधा हेतु आज प्रातः 11.30 से सायं 5.00 बजे तक ‘चेम्बर भवन’ में नगर-निगम, ग्वालियर के सहयोग से सभी 66 वार्डो का सम्पत्ति कर शिविर आयोजित किया गया । MPCCI अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आज के सम्पत्ति कर शिविर में संस्था के लगभग 850 सदस्यों ने अपनी-अपनी सम्पत्ति का कर जमा किया । सम्पत्ति कर के रूप में आज नगर-निगम को रु. 51 लाख की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई । पदाधिकारियों ने नगर-निगम से मिले सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।

नवीन पदाधिकारियों ने आज पूजा-अर्चना कर ग्रहण किया पदभार ग्वालियर, 23 जनवरी । म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, ग्वालियर के विगत्‌ बुधवार, दिनांक 18 जनवरी को सम्पन्न हुए निर्वाचन में नव-निर्वाचित, अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने आज प्रातः 11.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ में पधारकर पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहाकि हमारी टीम आज से ही अंचल के व्यापार एवं उद्योग की प्रगति के लिए कार्य करेगी । साथ ही, आप सभी से समय-समय पर विभिन्न बिन्दुओं पर संवाद स्थापित कर, सुझाव लिए जाएँगे और तद्नुसार उन्हें उचित स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा । इस अवसर पर मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी साथी पदाधिकारियों एवं नव-निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यगणों सहित सदस्यगणों एवं मीडिया से पधारे हुए प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया । पदभार ग्रहण करने के शुभ अवसर पर काफी संख्या में नव-निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यगणों सहित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के रिपोर्टर्स एवं फोटोग्राफर उपस्थित थे ।

Contact us.

Please provide All the Mandatory Details !!
Successfully Saved Your Response !!
 

Phone .

+91-7512382917
+91-7512632916
+91-7512371691

Address .

Madhya Pradesh Chamber of Commerce & Industries , Chamber Bhawan , SDM Road, Gwalior (MP)

E-mail .