पुरी-आनन्द विहार टर्मिनस-पुरी (होली स्पेशल) का ‘स्टॉप’ ग्वालियर स्टेशन पर किया जाए ः MPCCI
केन्द्रीय रेलमंत्री-माननीय श्री अश्विनी वैष्णव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र
ग्वालियर, 1 मार्च । ईस्ट कोच रेलवे द्वारा ‘होली त्यौहार’ को ध्यान में रखते हुए पुरी-आनन्द विहार टर्मिनस-पुरी के मध्य मार्च माह में 05 दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, परन्तु उक्त ट्रेन का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नहीं होने पर, आज म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा केन्द्रीय रेलमंत्री-माननीय श्री अश्विनी वैष्णव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर, इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराए जाने की माँग की गई है ।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि पुरी-आनन्द विहार टर्मिनस-पुरी के मध्य 05 दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नहीं किए जाने से इस ट्रेन का लाभ ग्वालियर अंचल के यात्रियों को नहीं मिल पाएगा, जबकि ग्वालियर से जगन्नाथपुरी के लिए काफी श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है ।
पदाधिकारियों ने माननीय केन्द्रीय मंत्री द्वय से उपरोक्त ‘स्पेशल ट्रेन‘ का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध कराने की माँग करते हुए कहा है कि ऐसा होने से ग्वालियर अंचल के यात्री भी इस ट्रेन से यात्रा कर, लाभान्वित हो सकेंगे ।