+91-7512382917 | +91-7512632916

ग्वालियर के विकास में सबका सहयोग अपेक्षित है : श्री अशोक सिंह, सांसद, राज्यसभा

चेम्बर ऑफ कॉमर्स में स्वागत समारोह का आयोजन

ग्वालियर 21 अगस्त 2024। ग्वालियर के विकास के लिए मैं कार्य कर रहा हूं लेकिन इसमें आप सबके विचार एवं सहयोग अपेक्षित है। यह बात आज म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा आयोजित स्वागत समारोह में राज्यसभा सदस्य-श्री अशोक सिंह जी द्बारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के समक्ष कही। आपने कहा कि मैं आज आप लोगों के बीच आकर हर्षित हूँ क्योंकि मैं लंबे समय से इस संस्था का सदस्य हूँ तो आपके परिवार से ही हूँ। ग्वालियर का विकास यदि तेजी से नहीं होगा तो यहां के कारोबार में वृद्घि कैसे होगी। ग्वालियर में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। ग्वालियर के विकास की बात जब होती है तो इंदौर से तुलना की जाती है। यदि सभी राजनैतिक दल एकमत होकर विकास का प्लान बनायें तो हम भी विकास के मामले में इंदौर के समक्ष आ सकते हैं। इसके लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स पहल करे और एक अनौपचारिक बैठक सभी राजनैतिक दलों की बुलाये, जिसमें ग्वालियर के विकास का एजेण्डा तय किया जाए। आपने कहा कि ग्वालियर से पुणे के लिए नियमित रेल सेवा के लिए मैं प्रयासरत हूँ। साथ ही नई विमान सेवाएं ग्वालियर को मिलें इसके लिए आवश्‍यक है कि हम सभी प्रचलित विमान सेवाओं का भरपूर उपयोग करें।  ग्वालियर विकास एवं व्यापार के मामले में आगे बढे, मैं इसमें पूर्ण सहयोग के लिए तैयार हूँ। 

इससे पूर्व राज्यसभा सदस्य-श्री अशोक सिंह जी का स्वागत चेम्बर पदाधिकारियों द्बारा शॉल-श्रीफल, माला एवं फलों की टोकरी से किया गया। 

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हम अपने ही परिवार के सदस्य के राज्यसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने पर स्वागत कर रहे हैं। सदन के सर्वोच्च सदन में वे चेम्बर ऑफ कॉमर्स की आवाज  हैं। चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा ग्वालियर अंचल सहित केन्द्र एवं प्रदेश स्तर के विषयों को उठाया जाता है फिर चाहे वह नीति परिवर्तन की बात हो या किसी सुविधा को प्रदान करने की। यह विषय आप दिल्ली की सरकार तक पहुंचाएंगे। ऐसी हम अपेक्षा करते हैं। 

बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए सभी राजनैतिक दल मिलकर कार्य करें तो निश्‍चित ही विकास की गति तेज होगी। ग्वालियर में विकास की गंगा बहे इसके लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करना आवश्‍यक है। इस मुहिम में चेम्बर आफ कॉमर्स सदैव अपनी भूमिका का निर्वाहन करेगा। आपने कहा कि म.प्र. में निकटवर्ती राज्यों से पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक हैं एवं स्टाम्प ड्यूटी भी गुजरात एवं महाराष्ट्र की तुलना में लगभग दोगुनी है। केन्द्र एवं राज्य स्तर पर आपका सहयोग इसके समाधान में आवश्‍यक है। 

कार्यक्रम के अंत में राज्यसभा सदस्य-श्री अशोक सिंह जी को स्मृति चिन्ह संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता द्बारा प्रदान किया गया। 

आभार उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित पूर्वअध्यक्षद्बय-अरविन्द अग्रवाल, विजय गोयल, पूर्व संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-राधाकिशन खेतान, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-पीताम्बर लोकवानी, ललित गुप्ता, जगदीश मित्तल, पूर्व कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य-अशोक विजयवर्गीय, संजीव अग्रवाल कुक्कू, श्रीमती अलका श्रीवास्तव, श्रीमती अंजलि बत्रा, महेन्द्र साहू, अशोक शर्मा प्रेमी, आरके चोपड़ा, राजेश बंसल, के.के. महेश्वरी, अमर सिंह ग्रोवर, संजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रवि कुमार गर्ग, विवेक बंसल, अशोक कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार सांघी, एम.के. सांघी आदि सहित काफी संख्या में चेम्बर सदस्यगण  उपस्थित रहे। 

Reach Us at:
Madhya Pradesh Chamber of Commerce and Industry,
Chamber Bhawan, SDM Road, Gwalior, Madhya Pradesh, India

Email Us at: info@mpcci.in | pro@mpcci.in
Call Us at: +91-7512382917 | +91-7512632916

Subscribe to get updates
Facebook

 

 

Powered By: Esoftworld Softwares © . All rights reserved.