+91-7512382917 | +91-7512632916

सोलर फेयर, वेण्डर्स एवं शहरवाससियों के लिए सुनहरा अवसर : श्री अमित सांघी, डीआईजी, ग्वालियर रैंज

ग्वालियर 7 सितम्बर, 2024। म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा आयोजित दो दिवसीय सोलर फेयर का शुभारंभ आज डीआईजी ग्वालिययर रेंज-श्री अमित सांघी द्बारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आपने कहा कि वर्तमान दौर परंपरागत एनर्जी से हटकर गैर परंपरागत एनर्जी का है-जिसमें सोलर, विंड एनर्जी प्रमुख हैं। चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही जनता से जुड़े हितों पर भी कार्य किया जाता है। यह सोलर फेयर इसका उदाहरण है। इस फेयर से ग्वालियरवासी सोलर एनर्जी को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। सोलर से सस्ती बिजली उपलब्ध होती है और इसका मेंटनेंस भी बहुत लॉ है। इस फेयर से जहां सोलर वेण्डर्स को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। फेयर से लोग ज्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी की ओर प्रेरित होंगे। सोलर वेण्डर्स एवं शहरवासियों के लिए यह फेयर एक सुनहरा अवसर है। 
सोलर फेयर का उद्घाटन होते के उपरांत शहरवासियों ने बड़ी संख्या में सोलर फेयर में विजिट कर, सोलर प्लांट लगाने के लिए जानकारी प्राप्त की तथा अपने घर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए बुकिंग कराई गई। 
इससे पूर्व डीआईजी-श्री अमित सांघी जी का पदाधिकारियों द्बारा फलों की टोकरी एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। 

स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि आज बड़ा ही पावन दिवस है। गणेश चतुर्थी की सभी को हार्दिक शुभकामनायें। आज प्रात: 11.37 से रात्रि 8 बजे तक पुष्य नक्षत्र है। इस सोलर फेयर का उद्घाटन भी इस काल में हो रहा है। सोलर एनर्जी की आवश्‍यकता आखिर देश को क्यों है? आपने बताया कि एक समय था जब हमारे प्रदेश में विद्युत की कमी थी और प्रदेश सरकार को बिजली खरीद कर, आपूर्ति करना पड़ती थी। इसमें बहुत सा राजस्व खर्च भी होता था। तब सरकार द्बारा सोलर एनर्जी को बढावा देना प्रारंभ किया गया था। हमारा देश सोलर एनर्जी में आत्मनिर्भर बने इसलिए सरकार द्बारा सोलर एनर्जी पर सब्सिडी दे रही है। आपने बताया कि 3 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का खर्च 1 लाख 90 हजार आता है। इसमें सरकार द्बारा 78 हजार रूपये सब्सिडी दी जा रही है। सोलर पैनल लगाने से जितनी बिजली खर्च होगी उतनी बिजली  उत्पन्न भी होगी। यह टूवे सिस्टम हमें बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनायेगा। उद्योग भी सोलर एनर्जी की ओर प्रेरित हों, यह चेम्बर ऑफ कॉमर्स का अगला कदम होगा। 
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन एनर्जी की दिशा में बढना बहुत आवश्‍यक है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की इस टीम द्बारा पर्यावरण संरक्षण  को अपने एजेण्डा में रखा है और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोलर फेयर का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग सोलर एनर्जी को अपनाएं और अपने घर के बिजली के बिल को कालांतर में शून्यता की ओर ले जाएं। इस फेयर में देश के विख्यात सोलर वेण्डर्स द्बारा अपने स्टॉल लगाए गये हैं। 
कार्यक्रम के अंत में डीआईजी, ग्वालियर रैंज-श्री अमित सांघी जी को संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता द्बारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया है। आभार उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-पंकज मोटवानी, मोहित जी, कार्यकारिणी समिति सदस्य-कमलेश जैन, आशीष अग्रवाल, भरत कुमार बंसल, संजय कुमार अग्रवाल एमएसएमई उपसमिति के संयोजक-संजय धवन सहित काफी संख्या में चेम्बर सदस्यगण तथा सोलर वेण्डर्स एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 
 

Reach Us at:
Madhya Pradesh Chamber of Commerce and Industry,
Chamber Bhawan, SDM Road, Gwalior, Madhya Pradesh, India

Email Us at: info@mpcci.in | pro@mpcci.in
Call Us at: +91-7512382917 | +91-7512632916

Subscribe to get updates
Facebook

 

 

Powered By: Esoftworld Softwares © . All rights reserved.