मलेशिया के उच्चायुक्त के साथ FICCI द्वारा क्लोज़-डोर इंटरएक्टिव सेशन
FICCI द्वारा 8 मई 2025 को प्रातः 11:00 से 12:00 बजे तक, फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में मलेशिया के उच्चायुक्त महामहिम मुजफ्फर शाह मुजतफा के साथ एक क्लोज़-डोर इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया जा रहा है।
यह एक अनूठा अवसर है, जहाँ मलेशिया और भारत के बीच व्यापार एवं सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के प्रमुख क्षेत्र होंगे: आईटी, डिजिटल तकनीक, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, ऑटो-पार्ट्स, फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी, उच्च शिक्षा आदि।
जो सदस्य इसमें भाग लेने के इच्छुक हों, उनसे अपना नाम 30 अप्रैल तक चैंबर कार्यालय में देने का आग्रह है ।
TEAM CHAMBER
2023–26
Reach Us at:
Madhya Pradesh Chamber of Commerce and Industry,
Chamber Bhawan, SDM Road, Gwalior, Madhya Pradesh, India
Email Us at: info@mpcci.in | pro@mpcci.in
Call Us at: +91-7512382917 | +91-7512632916